“उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रावस्ती के सीएमओ को सस्पेंड कर लिया। इसके अलावा, फतेहपुर, सुल्तानपुर, और पीलीभीत के कई चिकित्सकों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। जानें पूरी खबर।”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है। यह कदम लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया गया है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह के खिलाफ अवैध निजी अस्पतालों पर नियंत्रण नहीं रखने, टेंडरों में अनियमितता, बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने, और उच्च आदेशों की अव्हेलना करने के आरोप थे। इन आरोपों के आधार पर डॉ. सिंह को सस्पेंड कर चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे, जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित कर सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से संबद्ध किया गया। डॉ. गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शासन और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसी ऑडियो के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी चौधरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच अब मंडलीय अपर निदेशक द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें :गौतमबुद्धनगर: किसानों की रिहाई की मांग करेगी सपा,जेल में मिलेगी टीम
वहीं, पीलीभीत और अमेठी के दो चिकित्साधिकारियों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डॉ. प्रतिष्ठा सिंह और डॉ. संदीप कुमार पर ड्यूटी से अनुपस्थिति के आरोप हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गौतमबुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में 50 शैय्या मैटर्निटी विंग की स्थापना के लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए 30 नियमित और 12 आउटसोर्स पद सृजित करने की अनुमति दी है, जिससे क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।