Wednesday , February 19 2025
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में संग्राम: महिला सम्मान योजना पर विवाद, केजरीवाल का बड़ा आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की 2100 रुपये प्रतिमाह वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना विवादों में घिर गई है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने इस योजना को फर्जी करार दिया है। इतना ही नहीं, विभाग की ओर से अखबारों में योजना के खिलाफ विज्ञापन भी प्रकाशित करवाए गए हैं।

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना ने हमारे विरोधियों को बौखला दिया है। अब ये लोग ‘आप’ के नेताओं को झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे हैं।”

केजरीवाल ने दावा किया कि कुछ दिनों में पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के खिलाफ छापेमारी की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं। जनता के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी।”

इस पूरे मामले पर केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अब देखना यह है कि यह विवाद आगामी चुनावों पर क्या असर डालता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com