Thursday , January 9 2025
छात्रवृत्ति, छात्रवृत्ति धरना, बलिया छात्रवृत्ति, कलेक्ट्रेट धरना, छात्र नेता अमन सिंह, टीडी कॉलेज छात्रवृत्ति, छात्रवृत्ति आवेदन, छात्रों की समस्याएँ, छात्रवृत्ति की अनियमितताएँ, बालिका छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री से मांग, biometric authentication, पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, Scholarship, Scholarship Protest, Ballia Scholarship, Collectorate Protest, Student Leader Aman Singh, TD College Scholarship, Scholarship Application, Student Issues, Irregularities in Scholarship, Female Scholarship, Demand to CM, Biometric Authentication, Backward Class Scholarship, Minority Scholarship, बलिया छात्रवृत्ति धरना, छात्रवृत्ति मांग प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट धरना, छात्र नेता अमन सिंह, छात्रवृत्ति आवेदन समस्याएँ, बलिया कलेक्ट्रेट प्रदर्शन, Ballia Scholarship Protest, Scholarship Demand Protest, Collectorate Protest, Student Leader Aman Singh, Scholarship Application Issues, Ballia Collectorate Protest,

छात्रवृत्ति की अनियमितताओं के खिलाफ बलिया में छात्रों का धरना प्रदर्शन

बलिया गुरुवार दोपहर टीडी कॉलेज के छात्र नेता अमन सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। छात्रों का मुख्य मुद्दा था छात्रवृत्ति आवेदन में अनियमितताएँ और विगत वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिलने की समस्या। छात्र नेता अमन सिंह ने मांग की कि सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

छात्रों ने यह भी मांग की कि छात्रवृत्ति के बायोमैट्रिक एंथेटिकेशन के लिए पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों को भी आदेशित किया जाए। साथ ही, पिछले वर्षों में छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के मामले पर विचार किया जाए।

धरने के दौरान छात्रों ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com