Thursday , January 9 2025
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, लखनऊ यातायात व्यवस्था, चौराहे का औचक निरीक्षण, एलडीए चौराहा सुदृणीकरण, अवैध अतिक्रमण हटाना, लखनऊ ब्लैक टॉप बढ़ोतरी, ग्रीनरी कार्य लखनऊ, लखनऊ सिविल कार्य, चौराहे सुधार कार्य, Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob, Lucknow traffic system, Surprise inspection of intersections, LDA intersection strengthening, Removing illegal encroachment, Lucknow blacktop expansion, Greenery work Lucknow, Civil works Lucknow, Intersection improvement works, मंडलायुक्त निरीक्षण, लखनऊ यातायात सुधार, चौराहा सुदृणीकरण, अवैध अतिक्रमण हटाना, ग्रीनरी कार्य, एलडीए कार्य, Divisional Commissioner inspection, Lucknow traffic improvement, Intersection strengthening, Removing illegal encroachment, Greenery work, LDA works, #लखनऊ,#मंडलायुक्त, #चौराहा_सुधार,#एलडीए, #यातायात_व्यवस्था, #अवैध_अतिक्रमण, #ग्रीनरी, #ब्लैक_टॉप,
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने चौराहों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ: मंडलायुक्त ने प्रमुख चौराहों का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या दिए निर्देश?

लखनऊ। लखनऊ के मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के मद्देनजर आज अचानक कई प्रमुख चौराहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. जैकब ने डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम चौराहा, अटल चौराहा (जानकीपुरम), इंजीनियरिंग कालेज चौराहा और अटल चौक (हजरतगंज) का दौरा किया और निर्माणधीन चौराहों के सुदृणीकरण और ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्यों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाकर और चौराहे के आयरलैंड में ग्रीनरी करते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी की जाए। इससे ट्रैफिक की व्यवस्था सुगम और सुचारू रूप से चल सकेगी। इसके अलावा, उन्होंने चौराहों पर लगे अवैध एलईडी/होल्डिंग बैनर को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने बताया कि डालीगंज चौराहा, आईटी चौराहा, लोकबंधु चौराहा, हनीमैन चौराहा, समता मूलक और 1090 चौराहे के सुदृणीकरण और ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने टेंडर जारी कर दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों को बिना किसी विलंब के तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण भी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com