Sunday , January 26 2025

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी: माता प्रसाद पांडेय

mataसिद्धार्थनगर । पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल भी जरूर खेलना चाहिए, खेल के मैदान में हार-जीत दोनों होती हैं। अगर एक टीम हारती हैं तो ही दूसरी टीम जीतती हैं। इसमें सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

अब विद्यालयो में अध्यापक की संख्या अच्छी हो गई हैं, इसलिए पढाई में भी अच्छा स्थान लेना चाहिए। खेल में बच्चों की अधिक रूचि के साथ चंचलता होती है बच्चे खेल में अधिक ध्यान लगाते है।

उक्त बाते पूमावि बर्डपुर में आयोजित पच्चीसवाँ वार्षिक जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा एंव शैक्षिक समारोह के तीन दिवसीय प्रतियोगिता को शुभारम्भ करते हुए विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को कहा आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश के बच्चों को पढाने के लिए शिक्षक-छात्र अनुपात में सही करने का कार्य हमारी सरकार ने किया।

अच्छी शिक्षा और खेल पर सबका अधिकार हैं। अब बच्चे बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को पाने के लिए सरकार लागतार व्यवस्था कर रही हैं। कार्यक्रम का शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, शांति के प्रतीक दो जोड़े कबूतर उड़ाकर व मशाल जलाकर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने आये हुऐ सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट की।

प्रथम दिन की खेल में 200 मीटर की जूनियर बालक दौड़ में नौगढ़ तहसील के समरिश प्रथम, बासी के रमजान ने द्वितीय स्थान हासिल की। जबकि जूनियर बालिका दौड़ में इटवा की शालू प्रथम, नौगढ़ की नेहा द्वितीय एंव नसरीन को तृतीय स्थान मिला।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सदर विधायक विजय पासवान, विधयाक प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम योगानन्द पांडेय, उत्तर प्रदेशीय प्रथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधारमण त्रिपाठी, मंत्री योगेन्द्र पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, राम सुयेश वर्मा, विजय गुप्ता, व्यास देव, पिंगल राणा,

प्राथमिक शिक्षामित्र सघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, विजय मिश्र, सुनील यादव, राम सागर चौधरी, ओम प्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख संजय पासवान, अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय, जिला व्यायाम शिक्षक अलका श्रीवास्तवा, उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, विजय चौधरी, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, जीशान खलील, अभय श्रीवास्तव, मुस्तान शेरुल्लाह, शिव कुमार शुक्ल,

अरुण सिंह, रूपेश सिंह, अलोक सिंह, धमेन्द्र सिंह, अंशुमान सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र शुक्ला, विजय कुमार गुप्ता, शमा फरजाना, नेहा सिंह, रशिम जायसवाल, फौजिया नाज, राकेश पांडेय, पप्पू कुमार, रामचरन, अब्दुल अजीज, कलीमुल्लाह, नगमा बानो, रूचि त्यागी, प्राण नाथ यादव, शालनी वाजपेयी, रामचन्द्र यादव, कामता यादव आदि मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com