Sunday , November 24 2024
एसडीएम के खिलाफ वकीलों का मोर्चा

सॉल्वर की मदद से बने सब-इंस्पेक्टर: भर्ती बोर्ड की जांच में बड़ा खुलासा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सॉल्वर गैंग की मदद से पुलिस सब-इंस्पेक्टर की नौकरी पाने वाले चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

कैसे हुआ खुलासा?
भर्ती बोर्ड की गहन जांच में सामने आया कि इन चार लोगों ने परीक्षा के दौरान सॉल्वर की मदद से प्रश्न पत्र हल कराए। धोखाधड़ी का यह मामला लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज किया गया है।

एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी:
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के एक इंस्पेक्टर ने इन चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि चारों ने अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी की है। अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कौन हैं आरोपी?
अभी तक गिरफ्तार चारों आरोपियों की पहचान गोपनीय रखी गई है। इनमें से एक महिला भी शामिल है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सॉल्वर गैंग ने इनकी परीक्षा में मदद की थी।

भर्ती बोर्ड का बयान:
भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस घोटाले में शामिल सॉल्वर गैंग और उनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com