Wednesday , December 4 2024
क्वेटा रेलवे स्टेशन धमाका, पाकिस्तान आत्मघाती हमला, बलूचिस्तान विस्फोट, BLA हमला, पाकिस्तान बम धमाका, क्वेटा विस्फोट समाचार,Quetta railway station bomb blast, Pakistan suicide attack, Balochistan explosion, BLA attack, Pakistan bomb blast news, Quetta explosion update, पाकिस्तान धमाका, बलूचिस्तान रेलवे विस्फोट, क्वेटा आत्मघाती हमला, पाकिस्तान में बम धमाका, BLA हमला क्वेटा,Pakistan blast, Balochistan railway explosion, Quetta suicide attack, bomb blast in Pakistan, BLA attack Quetta,
बलूचिस्तान रेलवे विस्फोट

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 21 की मौत, 30 से अधिक घायल

पाकिस्तान। पाकिस्तान  के बलूचिस्तान में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ, जो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ था।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट आत्मघाती हमले जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के खिलाफ फिदायीन हमला था। हमले के समय ट्रेन में भारी भीड़ थी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला मजी ब्रिगेड द्वारा किया गया था और इसके पीछे सेना की एक यूनिट को निशाना बनाया गया था। पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि बम निरोधक दस्ता भी साक्ष्य इकट्ठा कर रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com