“पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। जांच जारी है।“
पाकिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ, जो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ था।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट आत्मघाती हमले जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के खिलाफ फिदायीन हमला था। हमले के समय ट्रेन में भारी भीड़ थी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला मजी ब्रिगेड द्वारा किया गया था और इसके पीछे सेना की एक यूनिट को निशाना बनाया गया था। पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि बम निरोधक दस्ता भी साक्ष्य इकट्ठा कर रहा है।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल