सुल्तानपुर । थाना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव मे एक बुजुर्ग की हत्त्या के मामले मे चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति सुरेंद्र प्रताप पांडे (65) की रविवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी कैलाश मिश्रा, अंकित मिश्रा व बद्रीप्रसाद मिश्रा पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार इन दोनों परिवारों के मध्य जिला न्यायालय में वाद (मुकदमा) चल रहा है। जिसकी वजह से पांडे व मिश्रा दोनों परिवारो में रंजिश चल रही थी।
मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है, कि दोनों पक्षों की ओर से जिला न्यायालय में वाद चल रहा है जिसकी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal