नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में ट्रायल कोर्ट से हाई कोर्ट ट्रांसफर की गई 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य मानने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर 17 सितंबर को सुनवाई करेगा। इस मामले में हिन्दू पक्ष ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को मथुरा कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में 18 याचिकाओं को सुनवाई योग्य माना था। हाई कोर्ट ने इन 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की मांग भी मंजूर कर ली थी। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल इन 18 याचिकाओं में विवादित स्थल को श्रीकृष्ण जन्मभूमि बताकर उसे हिन्दुओं को सौंपने की मांग की गई है।
YOU MAY ALSO READ: गोरक्षपीठ में गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पण का साप्ताहिक पर्व 14 सितंबर से शुरू
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal