मुंबई। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के सितारे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। सलमान खान ने उनको बतौर हीरो लांच किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नाकाम रही। इस फिल्म के बाद सूरज को नई फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
गौरतलब है कि साजिद नडियाडवाला ने उनको लेकर फिल्म शुरु की, जिसमें उनके साथ जैक्लीन फर्नांडिज को कास्ट किया गया, लेकिन ये फिल्म अटकी पड़ी है।
हाल ही में खबर आई थी कि सूरज को लेकर फरहान अख्तर की कंपनी में फिल्म शुरु होने जा रही है, लेकिन अब खबर आ रही है कि फरहान अख्तर की कंपनी ने विचार बदल दिया है और सूरज को लेकर फिल्म के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है।
इसकी कोई अधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जिया खान सुसाइड केस में नई हलचल के मद्देनजर ही ये फैसला किया गया है।