“सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने फाइनल में प्रवेश किया। महिला, पुरुष और मिश्रित युगल में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई।”
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में भारतीय शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में फाइनल में जगह बनाई। महिला और पुरुष एकल में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने भारतीय चुनौती को कायम रखते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
महिला एकल में सिंधु का दबदबा
पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में उन्नति हुड्डा को 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया। अपनी लंबाई और अनुभव का बेहतरीन उपयोग करते हुए सिंधु ने मैच पर पूरी पकड़ बनाए रखी। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की वू लुओ यू से होगा।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन
पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के शोगो ओगावा को 21-8, 21-14 से मात दी। फाइनल में लक्ष्य का सामना सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा।
महिला युगल में त्रिशा-जॉली की जोड़ी

दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला ने थाईलैंड की जोड़ी को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। उनकी नजरें इस टूर्नामेंट में पहली बार खिताब जीतने पर हैं।
मिश्रित और पुरुष युगल में भी भारत का जलवा

- मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो ने फाइनल में प्रवेश किया।
- पुरुष युगल में साई प्रतीक और पृथ्वी कृष्णामूर्ति ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल