नई दिल्ली। सपा में पार्टी सिंबल को लेकर पिता और पुत्र के बीच अभी भी रार जारी है। मुलायम सिंह पार्टी निशान ‘साइकिल’ पर दावा जताने चुनाव आयोग पहुंचे हुए हैं।
आयोग ने दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात 9 जनवरी तक जमा करने की तारीख दी थी। अखिलेश गुट पूर्व ही आवश्यक दस्तावेज जमा कर चुका है।
मुलायम सिंह चुनाव आयोग के सामने पार्टी सिंबल को लेकर हलफनामा पेश करेंगे। इससे पहले अमर सिंह और शिवपाल के साथ मुलायम ने मीटिंग कर इस मामले पर चर्चा की।
अखिलेश गुट पूर्व ही चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर चुका है। चुनाव आयोग के सामने आज जवाब दाखिल करने का आखिरी दिन है। ढाई बजे अखिलेश यादव भी चुनाव आयोग जा सकते हैं।
इससे पहले रविवार को मुलायम ने एक संवाददाता सम्मेलन में साफ कहा कि मैं अब भी समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष हूं और शिवपाल सपा के यूपी अध्यक्ष हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामगोपाल यादव पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं, ऐसे में उन्हें अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार ही नहीं है। खबर है कि अमर ने मुलायम के सामने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी ने मुलायम को पत्र लिखकर कहा है कि अखिलेश को राजनीतिक विरासत सौंप दें।