Thursday , November 28 2024
सीरिया की ताजा खबरें, सीरिया में विद्रोही हमला, अलेप्पो पर हमला, अलकायदा सीरिया, सीरिया में असद सरकार, सीरिया गृहयुद्ध, हयात तहरीर अल-शम, विद्रोही गुट हमला, 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा, Syria news, rebel attack in Syria, Aleppo attack, Al-Qaeda in Syria, Assad government Syria, Syria civil war, Hayat Tahrir al-Sham, rebel group attack, capture of 46 military bases, सीरिया की राजनीति, सीरियाई सेना पर हमला, सीरिया में विद्रोही संकट, अलेप्पो गृहयुद्ध, अलकायदा का हमला, विद्रोही गुट की ताजा खबर, Syria political crisis, attack on Syrian army, Syrian rebel crisis, Aleppo civil war, Al-Qaeda attack, rebel group latest news,
सीरिया में विद्रोही हमला

सीरिया: विद्रोही गुट का अब तक का सबसे बड़ा हमला, 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा, 89 की मौत

सीरिया। सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के बीच विद्रोही गुट ने असद सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम ने सीरियाई सेना के 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा कर लिया है। इस हमले में 89 लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश सीरियाई सैनिक बताए जा रहे हैं।

हयात तहरीर अल-शम के विद्रोही गुट ने अलेप्पो के करीब 9.5 किमी तक सीरियाई क्षेत्र में घुसपैठ की है। इस हमले को पिछले चार वर्षों में विद्रोहियों द्वारा असद सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। यह घटना सीरिया के गृहयुद्ध में एक नया मोड़ ला सकती है।

सीरिया के सरकारी सूत्रों का कहना है कि सेना ने कुछ ठिकानों को फिर से कब्जाने की कोशिश शुरू कर दी है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला केवल सीरियाई सेना के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए एक बड़ी चुनौती है।

विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com