Friday , January 3 2025

Tag Archives: facebook और WhatsApp

रिलायंस की AGM में बड़ा एलान, ₹1500 के जियो फोन में चलेंगे YouTube, facebook और WhatsApp

रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए आज रिलायंस इंडस्टीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े एलान किए गए हैं. ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कई बड़े एलान किए हैं. मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार में एनुअल जनरल मीटिंग सुबह 11 बजे से चल रही है. रिलायंस जियो ने आज जियो गीगा और जियो फोन-2 को लॉन्च किया है. अब 1500 रुपए के फोन में YouTube, facebook और WhatsApp फ्री में और वॉयल कमांड पर चलेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. LIVE UPDATES जियो फोन टू 15 अगस्त से 2,999 रुपए में मिलना शुरू हो जाएगा. पुराने जियो फोन को एक्स्चेंज करके नया फोन भी ले सकते हैं. एक्सचेंज करने के लिए सिर्फ 500 रुपए देने होंगे. फेसबुक, यू ट्यूब और व्हाट्सएप वॉयस कमांड से चलेंगे. जियो मॉनसून हंगामा ऑफर जुलाई 21 से आप अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर जियो फोन खरीद सकेंगे और इसके लिए महज 501 रुपये देने होंगे. 15 अगस्त से जियोफोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप सपोर्ट करेंगे- मुकेश अंबानी जियो के स्मार्ट एक्सेसरीज से एसी, गैस लीकेज तक कंट्रोल हो सकेगा. यानी माई जियो एप से पूरा घर कंट्रोल किया जा सकेगा. जियो स्मार्ट एक्सेसरीज़ के जरिए भारत के घर को स्मार्ट बनाया जा सकता है. एक बॉक्स के जरिए घर पर बेस्ट एजुकेशन और बेस्ट टीचर्स से जुड़ा जा सकेगा. जियो गिगाफाइबर राउटर को टीवी से कनेक्ट करके स्मार्ट टीवी बनाया जा सकेगा. जियो गीगा फाइबर की मदद से टीवी के जरिए वीडिया कॉल भी कर सकेंगे.ये एप वॉयस कमांड पर काम करेंगे. आप की आवाज से फोटो अपलोड और यूट्यूब वीडियो ब्राउज कर सकेंगे. जियो फोन पर अब फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब स्पोर्ट करेगा. ये एप जियो फोन के लिए डिजाइन किए गए हैं. मंच पर ईशा और आकाश अंबानी आए. जो जियो फोन के अपडेट और जियो गिगाफाइबर सर्विस के बारे में बताएंगे. रिलायंस जियो ने जियो ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गिगाफाइबर सर्विस लॉन्च की. छोटे बिजनेस के लिए फिक्सड लाइन बिजनेस उनके बिजनेस को नई दिशा और ठोस तरीके सा आगे बढ़ाने वाला होता है.-मुकेश अंबानी हम देश में होम टू होम, छोटे बिजनेस मैन के लिए ब्रॉडबैंड के सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं. ऑप्टिकल फाइबर बेस्ड फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड आने वाले भारत के लिए सबसे बड़ी जरुरत है.-मुकेश अंबानी हमने जियो फोन साल 2017 में लॉन्च किया था, जिसे हम दूसरे पायदान पर ले जा रहे हैं-मुकेश अंबानी जियो कस्टमर ऑब्सेस्ड कंपनी है जिसके लिए कस्टमर्स सबसे आगे हैं. -मुकेश अंबानी हमने ट्राई के डेटा के मुताबिक पिछले कई महीनों से नेटवर्क के मामले में सबसे आगे हैं.-मुकेश अंबानी जियो के आने से वीडियो और वॉयस कॉल में बड़ी बढ़त हुई है.-मुकेश अंबानी 22 महीनों में हमने जियो के 215 मिलियन यूजर्स जोड़े जो एक रिकॉर्ड है.-मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप की एनुअल जनरल मीटिंग शुरु हुई. मंच पर चैयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं. कहां देखें लाइव इवेंट? अगर आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इन प्लेटफॉर्म पर जाएं. YouTube पर देखने के लिए यहां पर क्लिक करें. जियो के यूट्यूब चैनल पर देखने के लिए यहां क्लिक करें फेसबुक पर देखेने के लिए यहां क्लिक करें जियो के फेसबुक पेज पर यहां देखें पिछले साल आया था जियोफोन पिछले साल यानी 2017 के एनुअल जनरल मीटिंग पर नजर डालें तो जियो ने पहला 4G VoLTE फीचर फोन जियोफोन लॉन्च किया था. इस फोन को शून्य प्रभावी कीमत के साथ लॉन्च कर जबरदस्त सुर्खियां जियो ने बटोरी थी. इस फोन के लिए कस्टमर को 1500 रुपये जमा करना होता है जिसे 36 महीने बाद कंपनी फुल रिफंड कर देती है. इसके साथ ही जियो का 151 रुपये वला प्लान उतारा गया था जो जियो फोन को यूजर्स के लिए है. जिसमें प्रतिदिन 500 एमबी डेटा देने का ऐलान किया गया था. इसी इवेंट में कंपनी ने साफ किया था कि वो वॉयस कॉल के पैसे यूजर्स से नहीं लेगी.

रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए आज रिलायंस इंडस्टीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े एलान किए गए हैं. ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कई बड़े एलान किए हैं. मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार में एनुअल जनरल मीटिंग सुबह 11 बजे से चल रही है. रिलायंस …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com