नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर मुक्त होगी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दंगल फिल्म दिल्ली के सिनेमाघरों में कर मुक्त होगी। आदेश जारी कर दिए गये हैं। यह खेल की भावना को बढावा देने वाली आमिर खान की एक प्रेरणादायक फिल्म है। ”
इससे पहले दिल्ली के पडोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पहलवानी पर आधारित आमिर खान की फिल्म को कर मुक्त कर दिया था।
फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया है। फिल्म बीते साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों को रिलीज हुई।