Wednesday , February 19 2025
संभल समाचार, सपा सांसद विवाद, जियाउर्रहमान बर्क, बिजली मीटर मामला, संभल पुलिस बल, सपा सांसद घर, संभल ताजा खबर, बिजली विभाग कार्रवाई, Sambhal news, SP MP controversy, Ziaur Rahman Barq, electricity meter issue, Sambhal police force, SP MP house, Sambhal latest updates, electricity department action, संभल बिजली मीटर, सपा सांसद मामला, संभल पुलिस खबर, बिजली विभाग संभल, जियाउर्रहमान बर्क विवाद, Sambhal electricity meter, SP MP issue, Sambhal police update, electricity department Sambhal, Ziaur Rahman Barq controversy,
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली मीटर लगते बिजली विभाग के कर्मचारी

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली मीटर लगाने पहुंची टीम, भारी पुलिस बल तैनात

संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ बिजली मीटर लगाने पहुंची। जानकारी के अनुसार, सांसद के घर पर बिजली मीटर नहीं लगा था, जिससे बिजली का उपयोग बिना मीटर हो रहा था। विभाग को यह सूचना मिलने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मीटर लगाने का निर्णय लिया।

बिजली विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी। इस पर एएसपी ने बताया कि पुलिस बल बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया था।

इस मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और बिजली विभाग के बीच यह विवाद अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। हालांकि, अभी सांसद की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बिजली विभाग के अनुसार, यह कदम नियमों के तहत उठाया गया है और किसी विशेष राजनीतिक दबाव के तहत नहीं लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के घर पर बिजली मीटर का न होना आश्चर्यजनक है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com