हरदोई, उत्तर प्रदेश:
तेज रफ्तार कार हादसा शनिवार को उस समय दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया जब शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर टोडरपुर के पास एक अनियंत्रित कार ने एक गुमटी को चीरते हुए वृद्ध को कुचल डाला। यह हादसा इतना भीषण था कि वृद्ध के शरीर के चीथड़े उड़ गए और कार बाग में पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल टंकी के पास शिशुपाल (पुत्र रघुवर दयाल), निवासी सैदपुर थाना बेहटा गोकुल, अपनी गुमटी पर रोज की तरह बैठे थे। उसी दौरान कार ने सीधे गुमटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे खड़े मोटर मैकेनिक को भी अपनी चपेट में लेती हुई करीब सौ मीटर दूर एक बाग में जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
सूचना मिलते ही थाना बेहटा गोकुल के एसओ प्रेमपाल मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया। गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वृद्ध शिशुपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल हादसे की वजह अधिक गति और वाहन पर नियंत्रण न रहना माना जा रहा है।
Read it also : IMF के 20 हज़ार करोड़ की रकम पर गहरी चर्चा, लेकिन असली कारण छिपा है
तेज रफ्तार कार हादसा न केवल एक व्यक्ति की जान ले गया, बल्कि कई लोगों की ज़िंदगी को हिला गया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।