Saturday , May 10 2025
तेज रफ्तार कार हादसा: गुमटी में घुसी कार, वृद्ध की मौत, दो गंभीर घायल

हादसा या लापरवाही? तेज रफ्तार कार ने ली वृद्ध की जान

हरदोई, उत्तर प्रदेश:
तेज रफ्तार कार हादसा शनिवार को उस समय दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया जब शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर टोडरपुर के पास एक अनियंत्रित कार ने एक गुमटी को चीरते हुए वृद्ध को कुचल डाला। यह हादसा इतना भीषण था कि वृद्ध के शरीर के चीथड़े उड़ गए और कार बाग में पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल टंकी के पास शिशुपाल (पुत्र रघुवर दयाल), निवासी सैदपुर थाना बेहटा गोकुल, अपनी गुमटी पर रोज की तरह बैठे थे। उसी दौरान कार ने सीधे गुमटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे खड़े मोटर मैकेनिक को भी अपनी चपेट में लेती हुई करीब सौ मीटर दूर एक बाग में जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना बेहटा गोकुल के एसओ प्रेमपाल मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया। गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

वृद्ध शिशुपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल हादसे की वजह अधिक गति और वाहन पर नियंत्रण न रहना माना जा रहा है।

तेज रफ्तार कार हादसा न केवल एक व्यक्ति की जान ले गया, बल्कि कई लोगों की ज़िंदगी को हिला गया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com