Sunday , December 29 2024
चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पाकिस्तान, भारत पाकिस्तान क्रिकेट, PCB ICC विवाद, भारत का पाकिस्तान में खेलने से इनकार,Champions Trophy Hosting Pakistan, India Pakistan Cricket, PCB ICC Dispute, India Refuses to Play in पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत पाकिस्तान क्रिकेट विवाद, ICC चैंपियंस ट्रॉफी, Pakistan Cricket Board, India Pakistan Cricket Dispute, ICC Champions Trophy,
भारत पाकिस्तान क्रिकेट विवाद

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव: चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर ICC ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की संभावना बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर यह टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इसकी आधिकारिक सूचना भी दे दी है।

PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इस मसले पर पाकिस्तान सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार, PCB इस स्थिति में टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर सकता है।

पिछले साल भी पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया, जहां भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। इस बार, PCB ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएगा।

अगर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती है, तो ICC इसे दूसरे देश में शिफ्ट कर सकता है। पाकिस्तान सरकार इसे गंभीरता से ले रही है, और मेजबानी छीने जाने पर PCB को टूर्नामेंट से हटने का आदेश दे सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com