दिल्ली: कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-13 में बुधवार रात बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।
पार्क में दोस्तों के साथ आग सेक रहे रवि नाम के युवक पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसे पांच गोलियां लगी हैं, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रवि, जो बॉडी बिल्डिंग का शौक रखता है और कई पुरस्कार जीत चुका है, इस समय मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह वारदात आपसी रंजिश के कारण हुई है।
घटना बुधवार रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal