“महाकुंभ को लेकर इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई है। एक युवक ने कंधे पर बैग टांगकर पोस्ट की, जिसमें आतंकी वारदात की धमकी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।”
महाकुंभनगर। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर एक नई चेतावनी सामने आई है। इंस्टाग्राम पर एक युवक ने धमकी दी है कि वह महाकुंभ में आतंकी वारदात करने की योजना बना रहा है। धमकी का संदेश “नसर पठान” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया है, जिसमें एक युवक की तस्वीर लगी है, जो कंधे पर बैग टांगे हुए दिखाई दे रहा है। यह पोस्ट दोपहर 3:14 पर की गई थी, जिसमें एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
पोस्ट में युवक ने महाकुंभ में आतंकी हमला करने की धमकी दी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। युवक ने खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया है। इस मामले को लेकर यूपी पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ही जांच में जुटी हुई हैं। साइबर थाना पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 का जश्न: राष्ट्रपति और पीएम ने दीं खुशियों की शुभकामनाएं
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal