मीरजापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेढ़िया स्थित ढाबा में मंगलवार काे एक युवक का शव पाया गया। कर्ज के बोझ से दबे युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।
सोमवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाबे पर संतोष कुमार कुशवाहा (37) निवासी एवकपुर मोहाना का शव ढाबे के अंदर पत्थर की चौकी पर पडा पाया। पुलिस उच्चाधिकारी, चुनार पुलिस व फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: विधायक निवास में यह क्या हुआ…? सुरक्षा पर बड़े सवाल
क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने मंगलवार काे बताया कि जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि संतोष कुमार पर बहुत कर्ज था, जिस कारण विषाक्त पदार्थ के सेवन करने से उसकी मौत हो गई। चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन के लिखित तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal