Thursday , February 20 2025
Priyanka Chaturvedi major statement, Shiv Sena UBT on Adani, SEBI inaction on Adani, प्रियंका चतुर्वेदी अडानी बयान, SEBI और अडानी, अडानी विवाद 2024, शिवसेना UBT का बयान, जांच एजेंसियां और अडानी, Priyanka Chaturvedi on Adani, SEBI and Adani issue, Adani controversy 2024, Shiv Sena UBT on Adani, investigative agencies on Adani, प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, अडानी पर शिवसेना UBT का रुख, SEBI की निष्क्रियता,Gautam Adani, Priyanka Chaturvedi, Shiv Sena UBT, SEBI, JPC probe, investigative agencies, Adani controversy,
अडानी पर शिवसेना UBT का रुख रखतीं प्रियंका चतुर्वेदी

“अडानी की वजह से देश की छवि खराब हो रही है” – प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली। गौतम अडानी पर लगे अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों को लेकर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “बेहतर होता कि हमारी जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करतीं, लेकिन वे अडानी का बचाव कर रही हैं।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, “SEBI अभी तक अडानी के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाई है। यह देश की विश्वसनीयता और जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।”

उन्होंने कहा कि, “एक उद्योगपति के कारण हमारे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले से देश की छवि खराब हो रही है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने विपक्ष की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) द्वारा जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार की मंशा साफ है, तो निष्पक्ष जांच सुनिश्चित होनी चाहिए।

BJP ने प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com