शाहजहांपुर। बंगाल में नर्सिंग छात्रा से हुई दरिंदगी व हत्या की आग अभी शांत भी नही हुई। ऐसी घटना शाहजहांपुर में होते होते बच गई। गनीमत यह रही कि छात्रा ने हिम्मत दिखाई और छेड़छाड़ करने बाले ठेकेदार से भिड़ गई और उसके हाथ मे काट लिया और अपने आपको छुड़ाकर बाथरूम से निकलकर बाहर आ गई। शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली।
बरेली रोड़ स्थित एक नर्सिंग कालेज में टाइल्स लगाने बाला ठेकेदार व उसका साथी कॉलेज की छात्रा के पीछे पीछे बाथरूम तक पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा, छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए ठेकेदार के हाथ मे काट लिया और अपने आपको छुड़ाकर बाहर निकलकर शोर मचाया जिससे अन्य लोग आ गए।
सभी ने ठेकेदार सुरेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही उसका साथी अनमोल फरार हो गया। सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर मौका मुआयना किया। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, जानलेवा हमला, अबैध असलाह रखने सहित गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
संजय कुमार एसपी सिटी के अनुसार मुख्य आरोपी व उसके साथी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जल्द ही उसका साथी भी पकड़ा जाएगा।
ALSO READ: शेफ हो या वेटर मास्क लगाना अनिवार्य, जारी हुई दिशा-निर्देश, पढ़े ज़रूर
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal