मुंबई। बिग बॉस के घर से निकाले गए विवादास्दपद ओम स्वामी ने घर से बाहर निकलते ही सलमान खान को धोखेबाज बताते हुए कहा कि सलमान महिलाओं के विरोधी और यहां तक कि आईएसआई का एजेंट तक कह डाला।
ओम स्वामी ने धमकी दी है कि अगर उनको फिनाले में नहीं बुलाया गया, तो वह ये फिनाले नहीं होने देंगे। सलमान उनको जबरन घर से निकालना चाहते थे।
घर में कप्तानी के लिए हुए टॉस के दौरान बानी और रोहन पर पेशाब फेंकने के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।