College Ragging: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। लॉ हॉस्टल में सीनियर ने जूनियर छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रैगिंग की। एक ने हॉस्टल छोड़ा तो दूसरे ने कैंपस ही छोड़ दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में फिर रैगिंग,हॉस्टल में नहीं थम रहा रैगिंग का सिलसिला ,पूरी रात आधे कपड़ों में छत पर खड़ा रखते हैं सीनियर,हॉस्टल में प्रवेशी छात्र ने रैगिंग का लगाया आरोप ,नवीन परिसर हॉस्टल में प्रवेशी छात्र ने लगाया आरोप,रैगिंग के चलते पीड़ित छात्र ने छात्रावास को छोड़ा,एक अन्य छात्र घर से हॉस्टल वापस आने को तैयार नहीं,रैगिंग करने वाले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के हैं छात्र,सीनियर छात्र जूनियर को रात भर कराते हैं डांस ,आधे कपड़ों में पूरी रात छत पर खड़ा रखते हैं ,इनकार करने पर मारते पीटते और अभद्रता करते हैं,लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर हॉस्टल का मामला।
ALSO READ: योगी सरकार के अधिकारी 125 टीबी मरीजों को लेंगे गोद