नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। लेकिन युवराज के भाई जोरावर की एक्स वाइफ अकांक्षा शर्मा ने दोनों को सलाह दिया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
आई खबरों के मुताबिक अकांक्षा ने कहा, ‘मैं प्राथना करती हूं कि दोनों के बीच कभी युवराज की मां शबनम कोई रुकावट ना डालें।
हेजल खुशनसीब है कि उन्हें युवराज जैसा पति मिला है। वो बहुत ही अच्छा इंसान है, मेरे पति जैसा बिल्कुल भी नहीं है। वो अपनी मां को बीच में नहीं आने देगा। वैसे भी वो तीन दिन से ज्यादा दिल्ली में रहते भी नहीं हैं।’
बता दें कि इससे पहले अकांक्षा ने बिग बॉस में आने के दौरान युवराज की मां को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए थे। अकांक्षा ने कहा थी कि युवराज की मां उनकी शादीशुदा जिंदगी में बहुत दखल देती थी। यहां तक की उन्हें बच्चा पैदा करने पर फोर्स भी किया जाता था। हालांकि शबनम ने इन आरोपों को खंडित करते हुए अकांक्षा को गलत बताया था।