जालौन । पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष पूरे परिवार के साथ मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ती को बेरहमी से पिटाई की।
ALSO READ: यूपी में स्टोर कीपर भर्ती के लिए 100 नंबर की होगी लिखित परीक्षा,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर के रहने वाले बुधू सिंह बेलदार का पड़ोस में रहने वाले अजय बेलदार से बीते दिनों मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। बुधवार काे पुरानी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अजय बेलदार अपने घर की महिलाओं के साथ लाठी और लोहे की खुरपी लेकर आ गए और उन्होंने बुधू सिंह बेलदार के ऊपर हमला बोल दिया। जिसे देखकर उसकी पत्नी मीरा देवी उसे बचाने पहुंची। मगर अजय बेलदार के घर के लोगों ने मीरा देवी के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। इस घटना को देख इलाके में हड़कम्प मच गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में है, जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगें, उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal