कानपुर। भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर गजब का उत्साह है। क्रिकेट प्रेमी रात में ही ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह स्टेडियम के बाहर दर्शकों की लाइन लगी हुई है। भारतीय टीम ग्रीन पार्क मैदान में पहुंच चुकी है।
उत्साह से भरे दर्शकों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गई है। मैच का श्रीगणेश होने से पूर्व पूरे मैदान की बम स्क्वायड ने जांच किया। ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर सुबह से ही क्रिकेट देखने के लिए पहुंचे दर्शक बाहर लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। पार्क में प्रवेश से पूर्व सभी की गहन तलाशी और जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी कुछ दर्शक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी मैदान में लहाराया रहे हैं।
ALSO READ: बराज से बस नदी में गिरी, मचा हड़कंप
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal