Tuesday , January 7 2025
बहराइच, इंडियन बैंक सेंधमारी, चोरों का हमला, पुलिस कार्रवाई, बहराइच चोरों के खिलाफ, बहराइच चीता मोबाइल टीम, क्राइम ब्रांच बहराइच, चोर बैंक सेंध, बहराइच अपराध, Bahaich Crime News, Indian Bank theft, Bahaich police action, Mobile Team Bahaich, Crime Branch Investigation, Theft at Indian Bank, बहराइच बैंक, सेंधमारी चोर, पुलिस कार्रवाई, बहराइच चीता मोबाइल, Crime News Bahaich, Theft Attempt, Crime Investigation, Bank Security Issues, Mobile Team Police,

बहराइच के इंडियन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, पुलिस के पहुंचते ही फरार

बहराइच। शहर के स्टेशन रोड स्थित इंडियन बैंक में सोमवार रात को चोरों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया। इस घटना के दौरान, बैंक के पीछे वाले हिस्से में चोरों ने झाड़ियों से प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन चीता मोबाइल टीम की सक्रियता के कारण चोर पुलिस को देख फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित इंडियन बैंक के पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की थी। इस घटना के समय चीता मोबाइल टीम के मुख्य आरक्षी अनिल राणा और ज्वाला प्रसाद पेट्रोलिंग पर थे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा, चोर झाड़ियों से होते हुए फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर, रामानंद कुशवाहा ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com