जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। रविवार को चोरों ने एक पेट्रोल पंप पर खड़े आइसर ट्रक को चोरी कर लिया है। ट्रक मालिक ने रात को ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर अपने घर चला गया था लेकिन जब वह वापस आया तो ट्रक गायब था। ट्रक चोरी की सूचना पर पुलिस के साथ सीओ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल शुरू की है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
YOU MAY ALSO READ: सर्राफा बाजार की कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट
जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि ट्रक मालिक नाजिर खान ने सुबह के वक्त ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था। जब वह वापस आया तो ट्रक नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर ही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal