Monday , January 6 2025
अयोध्या का सांस्कृतिक कार्यक्रम, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, भगवान श्रीराम अभिषेक, सीएम योगी अयोध्या दौरा, Ram Mandir anniversary celebration, Ayodhya cultural festival, Ram Bhakti Mahotsav, CM Yogi Ram Mandir visit, अयोध्या भक्ति उत्सव, राम मंदिर में सांस्कृतिक आयोजन, श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, Ayodhya devotional event, Shri Ram temple cultural event, Anniversary of Ram temple consecration, #RamMandirCelebration, #AyodhyaFestival, #CMYogiInAyodhya, #ShriRamTemple, #BhaktiMahotsav, #RamMandirAnniversary, #DevotionInAyodhya,
भगवान श्रीराम मंदिर

अयोध्या में तीन दिवसीय भक्ति महोत्सव: रामनगरी होगी सराबोर

अयोध्या। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राम मंदिर ट्रस्ट भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या नगरी भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहेगी। इस आयोजन में पूरे देश से साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है।

  • 11 जनवरी: श्रीराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना।
  • 12 जनवरी: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत। विभिन्न राज्यों की धार्मिक मंडलियां प्रस्तुति देंगी।
  • 13 जनवरी: सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीराम का अभिषेक करेंगे।

राम मंदिर ट्रस्ट ने उन साधु-संतों की सूची तैयार की है जो पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शामिल नहीं हो सके थे। उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं के रहने की सुविधा, और मंदिर प्रांगण में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

तीन दिवसीय इस महोत्सव में रामलीला, भजन संध्या, और विभिन्न सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक होने जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com