Friday , January 3 2025

महाकुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, विदेशियों पर कड़ी निगरानी

महाकुम्भनगर : महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। महाकुम्भ पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों से पूछताछ की है, जिनमें से एक रूसी नागरिक को वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण वापस भेज दिया गया है।

महाकुम्भ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने रूस, जर्मनी और बेलारूस के नागरिकों से पूछताछ की और उनके दस्तावेजों की जांच की। तीन विदेशी नागरिकों के सभी कागजात सही पाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन एक रूसी नागरिक, आंद्रे को वीजा खत्म होने के कारण वापस भेज दिया गया।

इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत महाकुम्भ पुलिस ने मेला क्षेत्र के हर कोने पर नजर रखी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी, और हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com