तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में पूजा घर बनाने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। बीरभूम में हाल ही में तैयार हुए तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में पूजा घर बनाने की खबर प्रकाश में आने के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। तृणमूल के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय में जो पूजा घर बना है उसमें विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां लगी हैं।
बीरभूम जिला भाजपा नेतृत्व ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर पर्दा डालने के लिए यह सब कर रही है। हालांकि बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी धर्मों को सम्मान रूप से महत्व देती है।
बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष रामकृष्ण राय ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुसंख्यक वोटरों को लुभाने के लिए यह सब तृणमूल का नाटक है। तृणमूल कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। तृणमूल कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति से राज्य की आम जनता क्षुब्ध है।
पश्चिम बंगाल के दौर पर पीएम मोदी
गौरतलब है कि आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे। यह प्रधानमंत्री का राज्य का इस साल का पहला दौरा होगा। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमिता शाह के 15 दिन पहले हुए दौरे के बाद पीएम मोदी का राज्य में रैली संबोधित करना 2019 के आम चुनावों की रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है। राज्य के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक सभा होने जा रही है। मोदी जी की आगामी यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है।’