“उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और उसके ‘टूलकिट गैंग’ पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का उपयोग कर समाज में भ्रम फैला रही है और भाजपा नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लगातार चुनावी पराजय से बौखलाई कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर समाज को बांटने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने खतरनाक राजनीतिक मंसूबे साधने के लिए समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को ‘एडिटेड वीडियो’ के रूप में पेश करके कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि उसकी राजनीति सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाने पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयानों को तोड़-मरोड़ कर प्रचारित किया था।
कांग्रेस की ‘अंबेडकर राजनीति’ पर निशाना:
केशव मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक भारत रत्न नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब की हमेशा उपेक्षा की और आज वोट बैंक की राजनीति के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता बाबा साहेब का नाम लेकर नीले कपड़े पहनकर उनका सपना बेचने का नाटक कर रहे हैं।”
भाजपा और बाबा साहेब के विचार:
श्री मौर्य ने जोर देकर कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को संरक्षित और संवर्धित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया और उनके जीवन से जुड़े पांच तीर्थ स्थलों का विकास किया।
कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियों पर सवाल:
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 1952 और 1954 के चुनावों में विशेष प्रयास कर बाबा साहेब को हराने की कोशिश की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान एनसीईआरटी की किताबों में बाबा साहेब का अपमानजनक चित्र प्रकाशित किया गया, लेकिन कांग्रेस ने इस पर चुप्पी साध ली।
यह भी पढ़ें :लखनऊ: डिप्टी सीएम का जनता दरबार, जानें क्या हुआ?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal