Friday , November 1 2024
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह

यातायात माह का हुआ शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर दिया गया जोर..

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने 1 नवंबर को यातायात माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यातायात जागरूकता प्रचारक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन शहर के विभिन्न मार्गों, चौराहों, कस्बों और बाजारों में जागरूकता अभियान चलाएगा।

यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना आवश्यक है। इसके अलावा, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, अपने बाएं चलने, उतावलेपन से वाहन न चलाने, चौराहा पार करते समय सावधानी बरतने, स्टंट बाइकिंग न करने, प्रेशर हार्न और मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com