कानपुर । कानपुर देहात में इन्दौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना की जानकारी होने के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, डीजीपी जावीद अहमद, एडीजे लॉ दलजीत चौधरी, डीजी हेल्थ, डीजी एलओ ट्रेन हादसे की जानकारी के होने पर कानपुर देहात पहुंचे।
मंत्री श्री सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायल यात्रियों से बातचीत की। रेल राज्यमंत्री ने बताया कि यह घटना कैसी हुई इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।
वहीं ट्रेन में फंसे लोगों को सेना के जवान रेस्क्यू आपरेशन से निकाला जा रहा है तो वहीं घायलों का निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में मरने वालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख और घायलों को साढ़े तीन लाख रुपया की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। डीजीपी जावीद अहमद ने आईजी जोन जकी अहमद, डीआईजी डी राजेश मोदक से बातचीत की।