इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर सैफई में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस मौके पर भावुक होते हुए कहा, “आज हमारे लिए बहुत भावुक दिन है।”
Read :- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे समाजवाद के सच्चे नायक थे और उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सैफई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई अन्य पार्टी नेताओं और समर्थकों ने भी भाग लिया। शिवपाल ने लोगों से अपील की कि वे मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चलें और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएं।
श्रद्धांजलि के दौरान शोक संतप्त परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर अपने भावनाओं को साझा किया। शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की शिक्षाएं और उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद रहेंगे और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal