Saturday , December 28 2024
• महाराष्ट्र सरकार अवकाश, Maharashtra holiday announcement, • डॉ. अंबेडकर पुण्यतिथि, Dr BR Ambedkar death anniversary, • महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर, Mahaparinirvana Diwas December 6, • चैत्यभूमि कार्यक्रम, Chaityabhoomi event, • बाबा साहेब अंबेडकर, Babasaheb Ambedkar, • डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण, Dr Ambedkar Mahaparinirvana, • महाराष्ट्र स्थानीय अवकाश, Maharashtra local holiday, • चैत्यभूमि श्रद्धांजलि, Chaityabhoomi tribute, • पुण्यतिथि 6 दिसंबर, Death anniversary December 6, • डॉ. अंबेडकर की विरासत, Legacy of Dr Ambedkar,
महापरिनिर्वाण दिवस -महाराष्ट्र स्थानीय अवकाश

डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि: 6 दिसंबर को महाराष्ट्र में अवकाश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को चिह्नित करने के लिए 6 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण किया और सामाजिक न्याय के लिए अपने जीवन का बड़ा हिस्सा समर्पित किया।

हर साल लाखों लोग चैत्यभूमि, मुंबई में एकत्र होते हैं और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस वर्ष भी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। अवकाश की घोषणा से सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने वालों को श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा,“बाबा साहेब के विचार और योगदान को सम्मान देने के लिए यह अवकाश एक छोटा सा प्रयास है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित करेगी।”

इस अवसर पर चैत्यभूमि पर कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकार ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com