Monday , December 2 2024
परिवार में मचा कोहराम

अमेठी: अनियंत्रित ट्रक ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमेठी/बाजार शुकुल: थाना क्षेत्र अंतर्गत सौना मोड़ पर सड़क दुघर्टना में चालक की मौत हो गई है। मिट्टी लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली अचानक क्षतिग्रस्त पुल के नीचे गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सौना मोड़ के पास भाले निहालगढ़ सैदापट्टी गांव के निवासी कन्हैया लाल चौहान (28) पुत्र सुंदर लाल ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लेकर पास के बरसंडा ग्राम सभा में बन रही पेट्रोल टंकी पर जा रहे थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे उनका ट्रैक्टर सौना मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त पुल से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई।

कन्हैया की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की दो बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इसकी मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।

कमरौली थाना प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: संजीव कुमार भारती

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com