मुंबई। बतौर लेखिका ट्विंकल खन्ना का दूसरा नॉवेल- द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद बुधवार को मुंबई के पांच सितारा होटल में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में लांच किया गया।
इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नजर आए। ट्विंकल के पतिदेव अक्षय कुमार, मथुरा में अपनी फिल्म की शूटिंंग छोड़कर समारोह में शामिल होने के लिए आए।
लांचिंग समारोह में आए बॉलीवुड सितारों में शबाना आजमी के साथ-साथ करण जौहर के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रमुख रहे। रणबीर कपूर और आलिया ने इस मौके पर किताब के कुछ अंशों को पढ़ा।
ट्विंकल खन्ना का बतौर लेखक पहला नॉवेल मिसेज फनीबोन्स था, जो दो साल पहले बाजार में आया था। ट्विंकल का कहना है कि उनका नया नॉवेल हिलेरियस ग्राउंड पर लिखा गया है, जिसमें लोगों का मनोरंजन करने के साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बातें हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal