लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ, एआरो और पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आयोग ने बीती 11 फरवरी 2023 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 और उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर उ0प्र0 शासन ने परीक्षा को तत्काल निरस्त करा दिया था। सरकार ने मामले की जाॅंच यूपी एसटीएफ को सौंपी थी।
यह भी पढ़ें: फूलपुर उपचुनाव को लेकर सपा ने पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
मामले में एसटीएफ प्रयागराज के सीओ शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जय प्रकाश राय ने टीम के साथ मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की शाम 6 बजे कीडगंज थानाक्षेत्र स्थित घोष स्वीट हाउस के पीछे की सड़क से एसटीएफ ने उन्हे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रयाग के उतराव थाना क्षेत्र निवासी संजय सिंह कुशवाहा और नैनी थाना क्षेत्र निवासी कोष्मेश्वर नाथ मौर्य को दबोचा गया है। उनके पास से एक स्कार्पियो कार समेत दो मोबाइल व 35 सौ रूपये कैश बरामद हुए हैं।