कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा दो दिवसीय 24 से 25 अक्टूबर को अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन मे दो दिवसीय किसान मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को रबी फसलों से संबंधित बीजों की भी उपलब्धता रहेगी।
निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने बताया कि आगामी दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 25 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गैर सरकारी संस्थाओं, आईसीएआर, सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं कृषि अनुसंधान संस्थानों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे।
ALSO READ: Unnao Encounter: सुल्तानपुर लूट कांड में बड़ा एनकाउंटर, उन्नाव में मारा गया अनुज
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal