महाराष्ट्र चुनाव में UP के दो दोस्त अबू आजमी और नवाब मलिक आमने-सामने। सपा और एनसीपी के इन नेताओं के बीच मुकाबला, जानें कैसे दोस्त बने प्रतिद्वंदी।”
लेख – मनोज शुक्ल
महाराष्ट्र । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव -2024 इस बार खास बन गया है क्योंकि यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज नेता एक ही सीट पर मुकाबला कर रहे हैं। एक तरफ सपा के नेता अबू आसिम आजमी हैं, तो दूसरी तरफ एनसीपी के नेता नवाब मलिक, जो अब अजीत पवार गुट में शामिल हैं। दोनों कभी दोस्त रहे हैं और राजनीति में साथ कदम रखा था, परंतु अब चुनावी रण में प्रतिद्वंदी हैं।
अबू आसिम आजमी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वहीं नवाब मलिक बलरामपुर, उत्तर प्रदेश से हैं और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बड़े नेता माने जाते हैं। इन दोनों नेताओं ने एक समय पर राजनीति की शुरुआत साथ की थी, और दोस्ती के रिश्ते में रहे हैं। परन्तु महाराष्ट्र चुनाव में दोनों अब आमने-सामने हैं और यह मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “भाई दूज” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal