Thursday , November 14 2024
अबू आसिम आजमी नवाब मलिक मुकाबला, महाराष्ट्र चुनाव UP नेता, सपा एनसीपी चुनावी मुकाबला, अबू आसिम आजमी आजमगढ़, नवाब मलिक बलरामपुर, Abu Asim Azmi vs Nawab Malik, Maharashtra assembly election UP leaders, Maharashtra Sapa NCP rivalry, Maharashtra election Abu Asim Nawab Malik, UP politicians face-off Maharashtra, Azmi Malik friendship to rivalry, Maharashtra assembly election news, Abu Asim Nawab Malik politics,
अबू आसिम आजमी नवाब मलिक मुकाबला

महाराष्ट्र चुनाव 2024 में आमने-सामने UP के दो दिग्गज नेता,जानें कैसे दोस्त बने दुश्मन ..

महाराष्ट्र   महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव -2024  इस बार खास बन गया है क्योंकि यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज नेता एक ही सीट पर मुकाबला कर रहे हैं। एक तरफ सपा के नेता अबू आसिम आजमी हैं, तो दूसरी तरफ एनसीपी के नेता नवाब मलिक, जो अब अजीत पवार गुट में शामिल हैं। दोनों कभी दोस्त रहे हैं और राजनीति में साथ कदम रखा था, परंतु अब चुनावी रण में प्रतिद्वंदी हैं।

अबू आसिम आजमी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वहीं नवाब मलिक बलरामपुर, उत्तर प्रदेश से हैं और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बड़े नेता माने जाते हैं। इन दोनों नेताओं ने एक समय पर राजनीति की शुरुआत साथ की थी, और दोस्ती के रिश्ते में रहे हैं। परन्तु महाराष्ट्र चुनाव में दोनों अब आमने-सामने हैं और यह मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com