“बहराइच-सीतापुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। बाइक सवार मिथुन और अंकुर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।”
बहराइच। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर मौजम पुरवा गांव के पास गुरूवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हरदी थाना के मेथौरा गांव निवासी मिथुन और उसके साथी अंकुर बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस दुर्घटना में मिथुन और अंकुर दोनों घायल हो गए।
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी रमपुरवा भेजा गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मिथुन को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: हरदोई: युवक की ट्रेन से कटकर मौत, साथी लापता
घटना की जानकारी मिलते ही एसओ कमल शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal