Thursday , January 2 2025
भोपाल गैस त्रासदी कचरा, यूनियन कार्बाइड रासायनिक कचरा, ग्रीन कॉरिडोर पीथमपुर, जहरीला कचरा शिफ्टिंग, हाईकोर्ट आदेश कचरा, Bhopal Gas Tragedy waste, Union Carbide chemical waste, Green corridor Pithampur, Toxic waste shifting, High Court order waste, भोपाल गैस त्रासदी, यूनियन कार्बाइड कचरा, ग्रीन कॉरिडोर जाम, पीथमपुर रासायनिक कचरा, जहरीला कचरा हटाया गया, Bhopal gas tragedy, Union Carbide waste, Green corridor traffic, Pithampur chemical waste, Toxic waste removed,
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को हटाने की प्रक्रिया

40 साल बाद भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला हटा कचरा

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को हटाने की प्रक्रिया बुधवार रात पूरी हो गई। 12 कंटेनर में 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरे को पैक कर, ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो कंपनी भेजा गया, जहां इसे जलाया जाएगा।

कचरे को हटाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था, जिसकी डेडलाइन 6 जनवरी तय की गई थी। सरकार को 3 जनवरी को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है।

भोपाल से पीथमपुर तक 250 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर के जरिए यह शिफ्टिंग की गई। रूट पर ट्रैफिक रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। हर टोल पर गाड़ियों को आधे घंटे तक रोका गया, जिससे कई स्थानों पर जाम लग गया।

सीहोर के क्रिसेंट चौराहा पर करीब 2 किमी और आष्टा में 4 किमी लंबा जाम देखा गया। यहां तक कि एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई।

  • मिट्टी: फैक्ट्री परिसर की दूषित मिट्टी।
  • रिएक्टर अवशेष: कीटनाशक निर्माण से बचा कचरा।
  • सेविन अवशेष: कीटनाशक सेविन के निर्माण के अवशेष।
  • नेफ्थॉल अवशेष: एमआईसी गैस निर्माण का मुख्य घटक।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com