श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह जम्मू क्षेत्र में राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के साथ-साथ पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे।
जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री

भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने बताया कि शाह 6 सितंबर को जम्मू में एक रैली में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। कौल ने कहा कि शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू में राजनीतिक रैलियों को भी संबोधित करेंगे जबकि उनके दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह का जम्मू दौरा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं दोनों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा।
YOU MAY READ: पुरानी रंजिश में घर में सो रही मां-बेटी की हत्या
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal