यूपी के कानपुर महानगर में एटीएस और कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकवाद विरोधी दल ने कानपुर में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अप्रैल 2017 में कश्मीर में प्रशिक्षण के लिए गया था। बताया जा रहा है कि संदिग्ध पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है। अभी संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों में आंतकी संगठन सक्रिय हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के दौरान कानपुर के एक मंदिर को निशाना बनाने की साजिश की जा रही थी। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कानपुर से हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि उसने गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमला करने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी असम का निवासी है। आतंकी के फोन से वीडियो मिला है। पकड़े गए आंतकी का नाम कमरूज्जमा उर्फ कमरुद्दीन है जिसकी उम्र 47 साल है।
आतंकी के पास कानपुर के एक मंदिर का वीडियो और फोटो बरामद हुआ