Sunday , April 28 2024

UP के सभी थानों में एंटी रोमियो स्कॉट, मनचलों की धर पकड़ शुरू

लखनऊ। यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार के निर्देश पर यूपी के कई शहरों में एंटी रोमियो अभियान शुरू किया गया है। लड़कियों को सुरक्षित वातारण देने के उद्देश्य से सभी थानों में एंटी रोमियो स्कॉट का गठन कर दिया गया गया है।

लखीमपुर, गोंडा, मुरादाबाद जैसे कई शहरों की पुलिस ने कई शोहदों को पकड़ा है। गोंडा में बुधवार को पहले दिन पुलिस महिला कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक मजनू पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

एस. पी. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर सीओ भरत लाल यादव और महिला एस. ओ. संजू यादव के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में अभियान शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले पुलिस टीम ने महिला अस्पताल पर छापा मारा जहां चार संदिग्ध मजनुओं को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि ये बिना किसी काम के यहां टहल रहे थे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com