लखनऊ यातायात निदेशालय में तैनात पुलिस अधीक्षक हरिश्चन्द्र को श्री सक्सेना के स्थान पर सीतापुर पी.ए.सी. भेजा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक होमगार्ड प्रमोद कुमार तिवारी को वर्तमान पद के साथ अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया तथा प्रतिनियुक्ति से वापस आए वरिष्ठ अधिकारी जसवीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड के पद पर तैनात किया गया है।
UP में आज पांच IPS अधिकारियों का तबादला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) के 5 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सीतापुर पी.ए.सी. की 11वीं वाहिनी में तैनात सेनानायक अतुल सक्सेना को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि जौनपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक रोहन पी. कनय को इसी पद पर लखनऊ में यातायात निदेशालय भेजा गया है।