Saturday , January 4 2025

UP विस के 314 सदस्यों ने ली सदन सदस्यता की शपथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मौजूदगी में मंगलवार को विधान मंडल में प्रदेश की 17 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

प्रदेश के 403 नवनिर्वाचित विधायकों में से मंगलवार को 314 विधायकों ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण ली। कल 27 मार्च को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर व 4 अन्य विधान सभा सदस्यों को राजभवन में शपथ दिलायी थी।

इस प्रकार नवनिर्वाचित विधायकों में से अब तक कुल 419 विधायकों ने शपथ ग्रहण की। शेष 84 विधायकों को कल बुधवार को शपथ दिलायी जाएगी।

नवनिर्वाचित सदस्य ग्यारह बजे के पूर्व विधानमंडल में उपस्थित हुए। इस बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सदन में आए। मुख्यमंत्री से भाजपा के सभी विधायकों ने उनकी सीट पर जाकर अभिवादन किया जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया।

ग्यारह बजे प्रोटेम स्पीकर फतेह बहादुर सिंह पीठ पर आए और नवनिर्वाचित सदस्यों का उन्होने स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सदन के सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठने का आग्रह किया।

सभी विधायक अपनी अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। इस के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान सभा के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए सभी नवनिर्वाचित विधायकों को जानकारी दी और वे चले गए।

इसी बीच बसपा के रामवीर उपाध्याय पीठ पर आए और उन्होंने अध्यक्ष पीठ से सदन में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से आग्रह कि वे अपनी सीट खडे होकर अवसर की गंभीरता की अनुभूति हेतु दो मिनट शान्तिपूर्वक मौन खड़े हों। श्री उपाध्याय के इस निर्देश पर सदन में उपस्थित नवनिर्वाचित विधायकों ने खडे होकर दो मिनट का मौन रखा।

इसके बाद श्री उपाध्याय ने विधान सभा के द्वारा निर्धारित सदस्यों को शपथ दिलाने का काम शुरु किया। सबसे पहले आदित्यनाथ योगी मंत्रिमंडल के सदस्य सूर्यप्रताप शाही को शपथ दिलायी।

इसके बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों यथा सुरेश खन्ना, सतीश महाना, रीता बहुगुणा जोशीदारा सिंह चौहान, राजेश अग्रवाल, गुलाब देवी,अनुपमा जायसवाल,अर्चना पांडे व स्वाति सिंह समेत लगभग सभी मंत्रियों शपथ ली। इसके बाद भाजपा, सपा, बसपा व अन्य दलों की 37 महिला विधायकों को शपथ के बुलाया गया जिसमें से ज्यादा महिला विधायकों ने शपथ ली।

इसके बाद जिलावार नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ के लिए बुलाया गया। नवनिर्वाचित विधायकों शपथ दिलाने का क्रम साढे तीन बजे तक चला। शपथ दिलाने के लिए श्री उपाध्याय के बाद सपा के दुर्गा प्रसाद यादव व इसी दल के रामपाल वर्मा ने क्रमश विधायकों को शपथ दिलाने का काम किया।

विधायकों के शपथ के दौरान सपा के विधायक रहे अनुपस्थित
विधानमंडल में नवनिर्वाचित विधायको के शपथ कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी समेत सपा के सभी सदस्य नहीं आए। सपा विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में जानकारी मिली है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में आहुत कर रखी थी जिसमें शामिल होने सभी सपा विधायक गए हुए थे।

मुख्यमंत्री ने शपथ पत्र में तकनीकि त्रुटि ठीक करने को कहा
विधान सभा सचिवालय की ओर से नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए जो प्रोफार्मा तैयार किया गया था उसमें तकनीकि त्रुटि होने के कारण प्रारम्भ में शपथ लेने वाले सदस्यों को काफी गठिनाई हुई। यह स्थिति मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पहले शपथ लेने से उजागर हुई जिससे अन्य कई सदस्य भी शपथ लेने में हिचकिचाए। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने इस कमी ओर इशारा करते हुए ठीक करने को कहा जिसके बाद विधान सभा के अधिकारियों ठीक किया । नए शपथ पत्र के अनुसार सदस्यों को शपथ लेने में कम परेशानी हुई। कई सदस्य अतिउत्साह में शपथ पत्र पढ़ने में गडबडाए जिनकों दोबारा शपथ लेने को कहा गया ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com